सुबोध,
किशनगंज 15 मई । जिलें‌ के पोठिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टीफीझाड़ी वार्ड नंबर 10 फकीरा बस्ती में मुखिया के द्वारा 15वीं वित्त योजना से नवनिर्मित पीसीसी सड़क के संदर्भ में ग्रामीणों ने लगाया निर्माण कार्य में अनियमिता का आरोप।
ग्रामीणों के मुताबिक इसी महीने के शुरूआत में मजार चौक से फकीरा वस्ती वार्ड नंबर -10 में पीसीएस सड़क बनकर तैयार हुयी है और सप्ताह -दस दिनों के भीतर ही सड़क पर जगह-जगह स्पष्ट रूप से दरार देखी जा सकती है। वही सड़क की लंबाई-चौड़ाई एवं मोटाई में भी अनियमितता है। इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारे ब्रोकिंग कार्य भी नहीं हुआ हैं और योजना मद में आम जानकारी के लिए कोई शीलालेख भी मौके पर मौजूद नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि लगता है कि इस सड़क का कागजी कार्यवाही के बाद महज खानापूर्ति का ये परिणाम है। मौके पर मोजूद फकीरा वस्ती वार्ड नंबर दस के निवासी मो.सफीक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि सड़क ऐसी हो कि कुछ वर्षों तक चलें मगर महीने दिन के भीतर ही सड़क पर दरार आ जाए तो गुणवत्तापूर्ण निर्माण कैसे माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभागीय अधिकारियों का अनदेखी साफ पता चलता है इसके लिए न कोई मानक की जानकारी भी उपलब्ध नहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। वही मो.मतीउर रहमान सहित अन्य ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण कार्य पर उठाएं सवाल।
इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि मो. ताजाहा ने कहा कि यहां तो इंसान का कोई ठिकाना नहीं कब क्या हो जाए ?यह तो महज बालू गिट्टी और सिमेंट का सड़क ही है।इतनी तप्ती धूप में सड़क तो फट ही सकता है।प्रखंड पंचायत पदाधिकारी मो.सदाव ने कहा मामले में जांच बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *