सुबोध,
किशनगंज 05 मार्च ।किशनगंज जिला के फुलवाड़ी, भुवेन नगर में चार दिवसीय श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन में उमड़ी श्रधालुओं की भीड़ ,शहर के विभिन्न स्थल एवं जिला के विभिन्न प्रखंड से शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने संकीर्तन में रास का उठाया आनंद।72 घंटे तक चलने वाली हरेराम संकीर्तन सोमवार संध्या समापन है।हरेनाम संकीर्तन मंडली में पश्चिम बंगाल उतरदिनाजपुर ,मालदा एवं स्थानीय कलाकार को आमंत्रित किया गया है।संकीर्तन समापन की संध्या महाप्रसाद वितरण होगी। समारोह समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित है।प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल आयोजन स्थल पर तैनात थी।वही मौके पर उपस्थित विहिप सह जिला मंत्री संजय सिंह ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में विहिप के ग्रामीण इकाई के युवा पुरी तरह सक्रिय है।
उल्लेखनीय कि चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में प्रथम दिन बीते शुक्रवार को क्लश यात्रा सह रामचरित मानस पाठ से शुरू हुई और शनिवार से जारी लगातार 72 घंटे तक चलने वाली हरेराम संकीर्तन में रविवार को श्रदालुओं उमड़ी भीड़ जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी । इस अवसर पर आयोजन स्थल के आसपास छोटे -छोटे कारोबारी खेल तमाशा आदि से से सजे मेले का भी लोगों आनंद उठाया ।
मौके पर व्यवस्थापक में प्रमुख भुवेन लाल सिंह , मनीश ठाकुर, मिथुन सिंह ,बुधलाल सिंह,राजू मंडल एवं लिल मोहन सिंह सहित समस्त ग्रामीण संकीर्तन की व्यवस्था को सफल बनाने में सक्रिय रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *