सुबोध,ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज।जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हरहरिया ग्राम में अनुकुल ठाकुरजी के सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। सत्संग शुभारंभ पूर्व नगर कीर्तन में श्रद्धालु शामिल हुए ।
इस अवसर पर दिनेश मांझी, टेढ़ागाछ भाग संख्या -2 की जिला पार्षद खोशो देवी सहित स्थानीय ऋतिक राजेंद्र लाल दास वरुण लाल दास , अर्जुन लाल दास, बरत लाल मंडल भीष्म लाल दास, ने ठाकुर जी के बारे में चर्चा की।मौके पर स्थानीय ग्रामीण उमेश लाल मांझी, महेश लाल मांझी , रंजीत ठाकुर, सुखदेव सिंहा ,प्रमोद सिंहा , गिरजानंद सिंह मुखिया दुर्गापुर ,मोहनलाल उपमुखिया भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।