सुबोध,
किशनगंज 16 सितम्बर । अखिल भारतीय कानू मध्यदेशीय वैश्य महासभा जिला इकाई किशनगंज के तत्वावधान में श्री श्री बाबा गणिनाथ गोविंदजी (कुल देवता) जन्मोत्सव सह पूजन समारोह का केल्टेक्स चौक श्री दिगम्बर जैन भवन में शनिवार को आयोजित हुआ । जिसमें जिले भर से कानू मध्यदेशीय वैश्य समाज के लोगों की उमड़ी भीड़ ।सर्वप्रथम समारोह स्थल पर प्रात:आठ बजे झण्डोतोलन हुयी तत्पश्चात श्री बाबा गणिनाथ गोविंदजी जयंती पर विधिवत् पूजन एवं होम कुलदेवता के भगत सह पुजारी हरेंद्र गुप्ता एवं यजमान शत्रुघन साह के द्वारा संपन्न हुआ।समाज के प्रतिष्ठित एवं बुजुर्गों का मंच पर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लोगों ने उठाया।
वही अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा बिहार प्रदेश मंत्री प्रो.अशोक गुप्ता अपने सम्बोधन में कहा कि समाजिक उत्थान तभी संभव है जब हम शैक्षनिक, आर्थिक एवं सांगठनिक रूप से सशक्त होगें।आज यहां जिले भर से आए हुए समाज से मेरी अपील होगी कि अपने बच्चों का शैक्षणिक विकाश पर ज्यादा ध्यान देंगे तो हमारे समाज का भी भविष्य उज्ज्वल होगा।
वही पूजन समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज अन्य समाज की अपेक्षा आज भी संगठनात्मक रूप से मजबुत नहीं जबकि हमारा समाज वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है हमारे समाज के आईएस आईपीएस आईएफएस के अधिकारी, प्रोफेसर, डॉक्टर ,इंजीनियर सहित बड़े-बड़े व्यवसायिकों से भरे पड़े हैं, फिर भी सांगठनिक रूप से हम कमजोर है जिसके कारण राजनैतिक क्षेत्र में हमारी भागीदारी नगन्य है। लेकिन इन दिनों जब हम बाबा गणिनाथ गोविंदजी के जयंती पर जगह -जगह समाजिक समारोह का आयोजन हो रहा है और हमारा समाज समारोह में भाग लेने लगें हैं, तो सांगठनिक रूप से सशक्त भी हो रहें हैं। हमारे जनप्रतिनिधि कई क्षेत्रों में भी देखें जा रहें। इसलिए हमारे समाज को संगठित होना होगा । फिर हमारे समाज को भी सभी क्षेत्रों में सम्मान जरूर मिलेगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक चंद गुप्त, पश्चिम बंगाल कानकी निवासी अरूण गुप्ता,रामबाबु साह इत्यादि अन्य प्रमुख लोगों ने भी मंच से अपने-अपने विचारों में समाजिक विकाश और सहयोगात्मक भावना से स्वजाति समाज को आगे बढ़ने लिए प्रेरित किया।
मौके पर अजित गुप्ता, सचिव अरविंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता,संगठन मंत्री दुलारचंद गुप्ता व अजय गुप्ता,संरक्षक सदस्य अशोक गुप्ता,मनोज गट्टानी,अरूण गुप्ता,दीप नारायण साह एवं शंकर प्रसाद तथा महिला मंडल अध्यक्ष रेखा देवी, उपाध्यक्ष किरण गुप्ता इत्यादि समारोह को सफल बनाने में अपने जबावदेही में सक्रिय रहें।