किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज 7सितम्बर (आससे) ।किशनगंज जिला अधिवक्ता संघ का मंगलवार को शांतिपूर्ण संघ का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें अध्यक्ष ओम कुमार एवं महासचिव श्री प्रमोद कुमार सिंह निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद के लिए कुल 247 वोट डाले गया जिसमें ओम कुमार को 180, मिस्बाह उर रहमान को 48 एवं श्री प्रवीण कुमार को 17 और 2 मत रद्द घोषित किया गया। महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में श्री प्रमोद कुमार सिंह को 99 मत, श्री संजय कुमार मोदी को 69, श्री तलत नसीम को 58 और नसीम अख्तर को 17 और 4 मत रद्द घोषित किया गया। उपाध्यक्ष के लिए तीन सदस्य श्री अजित कुमार, श्री टार्जन कुमार दास, श्री मैदान पोद्दार निर्वाचित हुए । अंकेक्षक में श्री मनशीस कुमार एवं श्री आनिंद कुमार दास संयुक्त सचिव में श्री शयाम साबरी, खाजा मुजीबुर रहमान और जय किशन प्रसाद जबकि सह सचिव में धीरज कुमार सिंह, अरविंद कुमार और मानव कुमार साह निर्वाचित हुए।पूर्व में सीनियर एग्जीक्यूटिव के लिए पाँच शिशिर कुमार दास, बलराम विस्वास, मो शरीफ, हृदय कुमार सिंह और इम्तियाज़ अली तमन्ना और एग्जीक्यूटिव में उदय कुमार सिंह, कार्लोस मरांडी, रामानंद गणेश, नजीब हसनैन, सुरेंद्र नाथ शर्मा, बदिउज़्ज़म और अमोलक सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। इस बात की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी श्री विजय कांत झा ने दी । उन्होंने बताया कि उनके सहयोग के लिए उप निर्वाची पदाधिकारी श्री नानी कुमार सिन्हा, अमल कुमार सिन्हा और ए के एम तुफैल गनी चुनाव प्रक्रिया को संभाला। आज चुनाव के लिए छः मतदान केंद्र बनाया गया था । 3 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ । मतदान कर्मी में के रूप में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया।
अधिवक्ता संघ के चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही
किशनगंज । बिहार के किशनगंज में बार ऐसोसिएशन का मंगलवार को शांतिपुर्ण ढंग से चुनाव के दौरान संघ के चुनाव अधिकारियों एवं अधिवक्ता मतदाताओ में कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही दिखा।यदि आंशिक पालन हो भी रहा था तो आधी- अधुरी दिखाई दी।चुनाव अधिकारीयों में आपसी दो गज की दूरी भी नही थे और बिना मास्क के चुनाव कराने में व्यस्त दीखे।यदि मास्क किसी के चेहरें पर दिखा तो नाक – मुहं से नीचे टुड्डी पर थे।जबकि समाज के बुद्धिजीवी वर्गो के श्रेणी में अधिवक्तागण भी सम्मानित माने जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य एंव केन्द्र सरकार के दिशा -निर्देश पर कोविड 19 के दूसरी लहर की त्रासदियां झेलने के बाद किशनगंज में अनलोक जारी है और सरकारी गैर सरकारी काम -काज भी धीरे- धीरे पटरी लौट चुके हैं ।लेकिन कोरोना महामारी का समूल नाश नही हुआ है।इसलिए राज्य और केन्द सरकार के दिशा-निर्देश में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आज भी अनिवार्य है ।