सुबोध,
किशनगंज 02 अगस्त । बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान को किशनगंज जिला का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर जिला जनता दल युनाइटेड के नेताओं में हर्ष व्याप्त है ।पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ,अल्संख्यक आयोग के उपाध्य्क्ष सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार नौसाद आलम ,जिला महासचिव डॉ. नजीरूल इस्लाम,पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुबारकबाद देते हुए जिले के प्रभारी मंत्री जमां खान को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के सचिवालय से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया व नालंदा,विजेन्द्र प्रसाद यादव को वैशाली,अशोक चौधरी को जमुई सीतामंढ़ी,जयंत दास को रोहतास एवं जहां खान को किशनगंज का कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का जिला प्रभारी मंत्री मनोनित किया गया है।
