सुबोध,

किशनगंज 23 नवंबर ।जिला स्तरीय युवा महोत्सव, 2022 का आयोजन को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पूर्व में बैठक का आयोजन हुआ था। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 29 एवं 30 दिसंबर, 2022 को अंबेडकर नगर भवन(टाउन हॉल)किशनगंज में आयोजित करने हेतु निर्णय हुआ।
जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिला स्तर युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु 15 से 35 वर्ष के युवाओं द्वारा आवेदन जिला कला – संस्कृति कार्यालय (जिला सामान्य प्रशाखा) में प्रत्येक कार्य दिवस को जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2022 को संध्या 05ः00 बजे तक निर्धारित की गई है।
जिला युवा महोत्सव के सफलता हेतु जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा निर्णायक मंडली,आयोजन समिति,कलाकार चयन समिति का गठन किया जा चुका है। निर्णायक मंडल के रूप में वरीय पदाधिकारी सहित कला एवं संगीत से संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं को नामित किया गया है। निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्कुटनी/प्रोसेसिंग भी की जाएगी एवं उनके द्वारा घोषित परिणाम अंतिम होगा।
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता हेतु सभी विद्यालय को सूचित किया गया है।
श्री रंजीत कुमार ने बताया कि जिला युवा महोत्सव, 2022 के अंतर्गत चाक्षुषकला (चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र),वक्तृता (आशु प्रस्तुति एक्सटेम्पोर), शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक (वन-एक्ट प्ले) अंग्रेजी अथवा हिन्दी में लोकगाथा, लोकगीत, शास्त्रीय गायन (एकल) हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी, शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल) (सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंग, हारमोनियम), सुगम संगीत तथा समूह गायन, एकल, शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल) (वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई और पखावज) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होने की संभावना है।विजेता कलाकारों को राज्य स्तरीय महोत्सव में भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन के स्तर से की जाएगी।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेते है।
जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि जिले के योग्य युवाओं जिनकी उम्र 15 से 35 वर्ष है तथा उपरोक्त विधाओं की अच्छी जानकारी है, वे जिला युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु अपना आवेदन समाहरणालय स्थित सामान्य प्रशाखा में जमा कर सकते है। यह प्रतियोगिता युवा कलाकारों को कला के क्षेत्र में विशिष्ट कैरियर देने में सहायक होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *