सुबोध,
किशनगंज । बिहार के अररिया जिला में रानीगंज थाना क्षेत्र में दैकिक अखवार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के निर्मम हत्या के विरोध में किशनगंज प्रेस क्लब के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध।दो मिनट का मौन धारण कर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि ।इस घटना को लेकर किशनगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुकसागर नाथ सिन्हा,सचिव राजेश दुबे सहित जिला एवं प्रखंड स्तर पर सदस्यों ने जताया विरोध और दी श्रद्धांजलि ।संध्या समय निकाली गई कैंडिल- मार्च।
पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि राज्य में अपराधियों के बढ़ते मनोबल से पुलिस व पत्रकार भी सुरक्षित नहीं ।उक्त हत्या कांड की निन्दा करते हुए पत्रकारों ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में सुबे में आधे दर्जन से अधिक पत्रकारों की हत्या हो चुकी है । इसलिए हमलोग पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग सरकार से करते हैं। किसी भी पत्रकारों की हत्या बर्दास्त नही की जाएगी ।विमल यादव के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाए साथ ही उनके आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए एवं उनके नाबालिग बच्चों के अच्छी शिक्षा एवं सरकारी नौकरी में स्थान सुनिश्चित करने की भी मांग उठायी गयी।वही पत्रकारों ने बताया कि मृतक पत्रकार के साथ उचित न्याय हो। अन्यथा हमारी चरणबद्ध आंदोलन जारी है।
उल्लेखनीय है कि बीते गुरूवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा में उनके आवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दैनिक अखवार के संवाददाता विमल कुमार यादव की हत्या के बाद पुलिस की कार्यवाही में अभी तक चार नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुयी है। लेकिन जिले में प्रेस क्लब के सभी सदस्य मृतक पत्रकार को उचित न्याय दिलाने की मांग पर अड़े है।