सुबोध,

किशनगंज 21अगस्त । अररिया पत्रकार हत्याकांड को लेकर किशनगंज जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुकसागर नाथ सिन्हा एवं सचिव राजेश दुबे के नेतृत्व में पत्रकार के शिष्टमंडल ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को सौंपा ज्ञापन । अररिया जिला में‌ रानीगंज थाना क्षेत्र में दैकिक अखवार के पत्रकार विमल कुमार यादव की निर्मम हत्या को लेकर राज्यभर के सभी पत्रकार जिला एवं प्रखंड स्तर पर जगह-जगह चरणबद्ध आन्दोलन कर रहें है।यहा भी जिले में आज तीसरे चरण के आन्दोलन में डीएम को ज्ञापन देकर पत्रकार विमल यादव के आश्रितों को पचास लाख रूपए का मुआवजा ,उनके हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को पहले चरण में किशनगंज प्रेस क्लब के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर अररिया के दैनिक अखवार के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का विरोध एवं दो मिनट का मौन धारण कर मृतक पत्रकार को दी श्रद्धांजलि तथा दुसरे चरण में जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने केंडिल मार्च निकालकर उक्त पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का विरोध जताया जा चुका है और अब तीसरे चरण मेंं आज पत्रकार विमल यादव को न्याय दिलाने के लिए डीएम को ज्ञापन दी गयी है।इस अवसर पर जिले एवं प्रखंड स्तर पर दर्जनों जिला प्रेस क्लब के पत्रकार शिष्टमंडल में शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *