जनहित के कार्यों में विशेष रुचि लेकर कार्य करें अधिकारी : आयुक्त
सुबोध,
किशनगंज 30 नवंबर ।बिहार के किशनगंज जिला समाहरणालय सभागार में पुर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ की अध्यक्षता में जिले के विकाश कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित हुयी।जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी विभागीय विकाश कार्य की गहन समीक्षा किया।बैठक में उन्होंने मनरेगा, आईसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग , समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओ,पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं,सतत जीविकोपार्जन,नगर विकास एवं आवास विभाग के जनहित की योजनाओ, कृषि विकास विभाग की योजनाओ, पशुपालन विभाग, भू अर्जन सहित विभिन्न योजनाओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत समीक्षा किया।प्रमंडलीय आयुक्त ,श्री गोरखनाथ द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई एवं अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त से विकाश कार्य में लापरवाह अधिकारी को लगी फटकार ।
सर्वप्रथम लोक कल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान सभी बीडीओ और पीओ के कार्यों की उपलब्धि में टेढ़ागाछ प्रखंड की स्थिति फिसड्डी पाए जाने पर बीडीओ और कार्यक्रम पदाधिकारी को फटकार लगाई गई। टेढ़ागाछ प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप आवास का निर्माण में मनरेगा स्तर से अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन धारित कर एक महीने के अंदर लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद मामलों में आयोजित होने वाले थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी की बैठक के समय स्वयं उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जो भी समस्या आ रही है, उसका निदान करते हुए योजना पूर्ण करें।
इसके अतिरिक्त प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया ने जिला योजना की समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति असंतोषप्रद पाए जाने पर जिला योजना पदाधिकारी एवं एलएइओ के कार्यपालक अभियंता पर नियमानुसार कारवाई करने का निदेश जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री को दिया l
जिलाधिकारी,किशनगंज श्रीकांत शास्त्री द्वारा आयुक्त महोदय को आश्वस्त किया कि जो भी शेष योजनाएं हैं उसे शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा। इसका नियमित तौर पर अनुश्रवण किया जाता है।
प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी संबद्ध पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विकासात्मक योजनाओं को भौतिक रूप से स्थल पर जाकर निरीक्षण करें, जो भी कठिनाइयां आती है उसे दूर कराते हुए कार्य में प्रगति लायें। समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं को पूरा किया जाए।
आयुक्त महोदय ने कहा कि विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों/योजनाओ में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि कार्यों की समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने निदेश दिया कि विशेषकर किसानों की जो भी योजनाएं हैं, उसे समय पर पूरा कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिले इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।
इस बैठक में डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त मनन राम, जिला योजना पदाधिकारी आशीष पांडे, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता,जिला कार्यक्रम प्रबंधक/ जीविका, महाप्रबंधक /जिला उद्योग केंद्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *