* डीएम व एसपी की अपील “आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाऐं त्यौहार
सुबोध,
किशनगंज 19 अक्टूबर ।जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ इनाम उल हक़ मेगनू की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्योहार- 2023 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई । बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला शांति समिति के सदस्यो और दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यो से बारी- बारी से पूजा पंडाल तथा तैयारियों पर जानकारी प्राप्त किया गया। साथ ही, दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों को दुर्गा पूजा पंडाल, लाउडस्पीकर एवं विसर्जन जुलुस लाइसेंस बनाने तथा आपसी प्रेम,सौहार्द्र व शान्तिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने का अपील किया गया।
सभी नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर गृह विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण, पटना द्वारा जारी दिशा – निर्देश का अक्षरशः पालन करने एवं विधि- व्यवस्था संधारण सहयोग की अपेक्षा की गई है ।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि जिलेभर में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाय। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरती जाएगी।सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलेवासियों को गलत अफवाहों से बचने हेतु उन्होंने आग्रह किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ ने कहा कि विधि – व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस सुरक्षा (महिला/पुरुष) व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टों से बचें।इस पर सभी थाना व साइबर सेनानी ग्रुप की नजर रहेगी।उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला पुलिस की तरफ से पर्व पर *””क्या करें,क्या न करें””* पर जारी एडवाइजरी पर जानकारी दी गई।
पूजा समिति सदस्य को कहा गया कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के अतिरिक्त भीड़ प्रबंधन करें। साथ ही पर्व के अवसर पर साफ – सफाई की समुचित व्यवस्था, पूजा – पंडालों में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने तथा पूजा पंडालों में विद्युत शार्ट सर्किट से बचने हेतु आवश्यक उपाय हेतु संबंधित को निदेशित किया गया है।
डीएम और एसपी ने कहा कि पूजा स्थलों एवं जुलूसों का शत प्रतिशत लाइसेंसी होना अनिवार्य है। विसर्जन स्थल नदी/ तालाब के पास गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन जुलूस निकल जाएंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा । सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था करनी होगी ।
डीएम के द्वारा ध्वनि प्रदूषण के कुप्रभाव से मुक्त करने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय ,पटना द्वारा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई।
दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि – व्यवस्था बनाए रखने एवं संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्रवाई का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से प्रभावी करवाई करने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान,एवं दुर्गा पूजा समिति के सभी प्रतिनिधि कर्मी सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण में प्रमुख पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन,राजद जिलाध्यक्ष कमरूहुदा,राजद के वरिष्ठ नेता उष्माणगणी ,धनंंजय जायसवाल आदि अन्य प्रमुख उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *