सुबोध,
किशनगंज 13 अप्रैल। बिहार के किशनगंज जिले से राहत भरी खबर में स्वास्थ्य विभाग से जारी दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते पंद्रह दिनों में कोरोना की एक भी नए पोजिटिव केश नही मिले हैं। जिलाधिकारी ने जिले में बीते एक पखवाड़े से कोरोना संक्रमण से राहत का श्रेय कोविड वेक्सीनेशन को दिया।जबकि इस दौरान होली, सवेबरात ,जारी रमजान महीने एवं रामनवमी की भव्य शौभा यात्रा सहित एमएलसी चुनाव भी हुए।इस दौरान बजारों सड़को पर आमलोगों की भीड़-भाड़ का माहौल रहा और कौराना की नए संक्रमित केस नही मिलना जिले में राहत की बात है।
इस बाबत जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश का मानना है कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप कोरोना वेक्सीन का लग जाना और लोगों ने कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए कोविड-19 गाइड लाइन का पालन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभी तक 17.68 लाख से अधिक डोज लोगों को लग गयी है, इसमें 9.93 लाख से अधिक प्रथम एवं 7.63 लाख से अधिक दुसरा डोज 15 प्लस व्यक्तियों को लग चुका है।वही 12 से 15 तक के लक्ष्य 95 हजार लाभूक के लिए कोविड टीकाकरण प्रगति पर है।जिले में राहत कोविड वेक्सीननेशन की सफलता को जाता है मगर लोगों को अभी भी लापरवाह न होने की आवश्यकता कोविड-19प्रोटोकोल को फोलो करते रहना है।