सुबोध,
किशनगंज 25 मई । जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मंडलकारा का औचक निरीक्षण किया ।नव पदस्त जिलाधिकारी का पहलीवार मंडलकारा पहुंचने पर काराधीक्षक के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने मंडलकारा का सुरक्षा के मद्देनज़र विन्दुवार बारीकी से निरीक्षण किया और कारा परिसर में जगह-जगह पौधा रोपन के लिए निर्देशित किया चाहार दिवारी के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यहा चाहार दिवारी के उपर कटीली तारों का घेरा नही होने कारण कैदियों के पलायन की संभावना अधिक है ।इस निमित काराधीक्षक को निर्देशित कर कहा कि रोप ऐंगल तो लगा है परन्तु कटीली तारों का घेरा बंदी आवश्यक है इसलिए कटीली तार से घेरा बंदी पूरा कराने का निर्देश दिया गया। ताकि जेल से कैदियों के पलायन की संभावना नही रहें।उन्होंने कहा कारा परिसर के बाहर चाहार दिवारी से सटे एक पेड़ से जेल की सुरक्षा में चूक हो सकते है कोई भी बाहारी व्यक्ति पेड़ को माध्यम बनाकर कारा परिसर के भीतर दाखिल हो सकते हैं और पेड़ की कटाई के लिए वन प्रमंडल विभाग को विधिवत् पत्राचार करने का निर्देश काराधीक्षक को दिया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू ,अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता एवं विशेष कार्यपदाधिकारी सहित जिला के अन्य प्रमुख संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।