सुबोध,
किशनगंज 11 जुलाई। बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत बीते दिनों की भारी बाद नदियों मे उफान से नीचले इलाके के ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हो गया था । अब बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अपने कार्यालय कक्ष से वर्चुअल संबोधन में विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के अंचलाधिकारी को एसओपी अनुसार दवाई की आपूर्ति, बिलिचिंग का छिड़काव नियमित रूप से कराने का निदेश दिया और वर्तमान प्रगति की समीक्षा भी की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निदेश भी दिया गया ताकि किसी भी शिकायत का स्थानीय स्तर पर निष्पादन हो सके। वही समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ठाकुरगंज अंचल का संपूर्ति पोर्टल पर प्रविष्टि के लिए अधिक डाटा लंबित पाया गया। संबंधित को निदेश दिया गया कि वे संपूर्ति पोर्टल पर डाटा की प्रविष्टि कर अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ लगातार सम्पर्क में रहने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में चिकित्सा व दवाई की व्यवस्था आमजनों को उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम के बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सड़कों की मरम्मति से संबंधित समीक्षा की गई। अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे संबंधित विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति कराकर परिवहन योग्य बनाने का निदेश दिया गया।