सुबोध,
किशनगंज 19 मई।बिहार के किशनगंज में डाॅ. कलाम कृषि महाविद्यालय के निकट अर्राबाड़ी में महानंदा नदी की तटबंध का जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण उपरांत उन्होंने कहा कि तटबंध की मौजूदा स्थिति करीब -करीब सही है लेकिन कुछ स्थानों पर मरम्मतीकरण की आवश्यकता है।जिसमें संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाकि तटबंध की स्थिति संतोषजनक है और आवश्यकता को चिन्हित कर मरम्मतीकरण का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दे दिया गया है।
मौके पर निरीक्षण के दंऔ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जलनिस्सरण किशनगंज के अतिरिक्त ,सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता इत्यादि मौजूद थे।