सुबोध,
किशनगंज 20 अप्रैल । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज लोकसभा निर्वाचन के दुसरे चरण में मतदान की तिथि जैसे -जैसे करीब आ रही है।तो चुनाव मैदान में राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी के प्रति मतदाताओं की मंशा भी समक्ष में आने लगी है।आज के तारीख में मतदाताओं का रूझानों से ऐसा लगता है कि क्या किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाता बदलाव चाहते हैं? मतदाताओं की मानें तो पार्टी को नहीं व्यक्ति यानि प्रत्याशी को देखकर वोट करेंगे। यहां लोकसभा चुनाव मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं। लेकिन तीन प्रमुख राजनैतिक दलों के बीच ही टक्कर है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के डॉ.जावेद आजाद यहां से दुसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहें हैं।इसके पूर्व वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से विजयी होकर सांसद बन चुके हैं। लेकिन सांसद सह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद को भ्रमण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किशनगंज संसदीय क्षेत्र के लोहागाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया।तो मतदाताओं का प्रतिक्रिया आया कि इनको तो जीताकर देखा गया है।फिर भी इन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया।बस एएमयू का झंडा थामे रहें और पांच साल बीत गया कोई परिणाम नहीं आया और भी जितने वादें किए कहा पुरा हुआ ? इनके नेता आए तो सिर्फ मोदी विरोध के सूर अलाप्ते रहें ।और इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई रोड मेप पर चर्चा नहीं किया। मतदाताओं ने स्पष्ट कहा कि इस बार यहां बदलाव होकर रहेगा।
वहीं देखा जाय तो एआईएमआईएम के प्रत्याशी सह अमौर विधायक अख्तरूल इमाम के लिए पार्टी द्वारा क्षेत्र में प्रचार -प्रसार के मामले में शिथिल पड़े हुए हैं। एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान भ्रमण दौरान हाट -बाजारों में नुक्कड़ सभा करते देखे जा रहे हैंं।बीते दिनों में इनके पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने नाराजगी बस कांग्रेस का दामन थाम लिया है और एआईएमआईएम के जीते हुए चार विधायक राजद के साथ हैं । पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो सह सांसद असरूदीन औवेसी का यहां चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं । वहीं जदयू (एनडीए)प्रत्याशी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री सह जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे। वैसे तो इस लोकसभा सीट पर मतदाताओं के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ जावेद आजाद एवं एनडीए उमीदवार मुजाहिद आलम के बीच ही सीधी टक्कर है और जनता के मुताबिक एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरूल इमाम को तीसरे नंबर पर ही मान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा है जिसमें दो विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया जिला से काटकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में जोड़ें गये हैं। किशनगंज जिले में चार विधानसभा क्षेत्र ही हैऔर यहां के कुल मतदाता करीब 17 लाख है। किशनगंज लोकसभा निर्वाचन के दुसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *