सुबोध,
किशनगंज। दो पहिए वाहन चालक हो जाए सावधान अगर आप वाहन नियमों का उलंघन करते हुए ,ट्रिपल लोड या कान में कंघे से पकड़ कर मोबाइल पर बातें करते हुए दो पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं। तो सड़क पर कट जाएगी ई चालान। इसके अलावें बिना पार्किंग प्लेश पर चार पहिया वाहन खड़ी है तो किशनगंज यातायात पुलिस द्वारा काट दी जाऐगी ई-चालान।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक के निर्देश पर जिले के यातायात पुलिस द्वारा जगह -जगह वाहन नियमों के उलंघन करने वालों का कांटे जा रहें ई-चालान।
शहर के पश्चिम पाली चौक पर ट्रिपल लोड या वाहन नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों का कांटा गया ई-चालान।मौके पर चालान काट रहें यातायात पुलिस में एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में वाहन नियमों के उलंघन करने वालों एवं अवैध पार्किंग वाले वाहनों का जगह-जगह ई-चालान काटने काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में कई ऐसे वाहन नियमों उलंघन करने वाले का करीब बीस हजार से अधिक रुपए का ई- चालान काटा गया है।
