पुलिस ने कहा,घटना कोई आगजनी नही बल्कि एक दुर्घटना है
स्थानीय लोग घटना में कोई साजिश बता रहे है और विरोध कर रहे है
स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रित,लेकिन घंटों रही अफरातफरी,सड़क जाम
सुबोध,
किशनगंज। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज कोचाधामन थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थल सहित दो दुकानें आग से जलकर राख हुयी। घटना की खबर से जिले के लोगों में सनसनी फ़ैल गई । आक्रोषित लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया और कहा की साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है । मौके पर पहुंची कोचाधामन थाना व सदर थाना की पुलिस के साथ सदर एसडीएम अभिताभ प्रसाद गुप्ता एवं एसडीपीओ अनवर जावेद इत्यादि घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की तहकीत में अब भी जुटें हैं। पुलिस के मुताबिक यह आगजनी नहीं एक दुर्घटना है। दूसरी तरफ लोग आक्रोशित हैं और अपना विरोध दर्ज कर रहे है।पुलिस की तत्परता से मामला शांत और नियंत्रित है ।
जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के सुबह ब्रह्ममुहूर्त बेला में कोचाधामन थाना क्षेत्र मस्तान चौक स्थित दुर्गामंदिर एवं शिव मंदिर परिसर धू-धू कर जल उठने के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी की स्थित हो गयी। मौके पर लोगों के द्वारा ही मोटर चलाकर पाइप से पानी की बौछार कर आग बुझायी गयी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मंदिर का सब कुछ जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर करीब तीन दशक पहले से स्थापित है। मंदिर पूर्व में कच्चे टाट आदि का था,लेकिन धीरे -धीरे श्रधालुओं के सहयोग से पक्का बनाया गया और ऊपर टीन और फूस का छत था। घटना के बाद दोनों मंदिर पूरी तरह से तहस- नहस हो चुका है। सिर्फ वहा शिवलींग बचा हुआ है।
मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि मस्तान चौक स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर में साजिशन आगजनी और तोड़फोड़ की गई, जो निंदनीय है।
मौके पर विहिप एवं बजरंग दल युवाओं नेताओं सहित स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से न्याय की मांग की गई ।विरोध में किशनगंज -बाहदुरगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम किया गया।विहिप जिला सह मंत्री संजय सिंह ने बताया कि जबतक प्रशासन के द्वारा मंदिर का जीर्णोधार का अश्वासन नही मिलेगा तबतक सड़क पर धरना जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि जिले में यह पहली घटना नही है। इससे पहले भी साजिश के तहत कई घटना हुई है। आखिर यहा के हिन्दु समाज की आस्था पर बार-बार चोट क्यों पहुचाई जाती है? बीते साल जुलाई महीने में ही सदर थाना क्षेत्र कालेज रोड स्थित काली मंदिर का प्रतिमा की तौड़फोर की गयी थी। यह गंभीर विषय पर हैं । ऐसे असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं। इस घटना की खबर से आहत होकर कटिहार और पुर्णिया से भी विहिप नेता की टीम घटना स्थल पर पहुंचने वाली है।
मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कोचाधामन थाना क्षेत्र में आग लग गयी जिसकी सुचना प्राप्त होते ही अग्निशाम सेवा पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया गया। उक्त घटना में चार दुकानें और एक मंदिर को नुकसान हुआ है। वर्तमान में किसी तरह का कोई विधि -व्यवस्था या जाम की समस्या नही है । संबधित पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने का प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजा जा रहा है तथा प्रभावित मंदिर के जिर्णोद्धार से लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी से कराया जा रहा है। स्थिति वर्तमान में विलकुल सामान्य हो गयी है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।