सुबोध ,
किशनगंज 14 जुलाई। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में एनएच 327ई पर रविवार को पुर्वाह्न एक ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कुल पांच लोगों की मौत और तीन बच्चें गंभीर रूप से घायल। बच्चों के माता पिता भी हादसे में मारे गए। इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौत मौके पर हो गयी और दो जीवित को स्कार्पियो से निकालकर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई। स्कार्पियो में सवार कुल पांच लोगों की मौत आठ लोग गंभीर रूप से घायलों में अधिकांश बच्चें शामिल हैं।सभी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल, किशनगंज में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल सभी अररिया जिला के जोकिहाट प्रखंड के थपकोल के रहने वाले हैं।इस भीषण हादसे का शिकार एक ही परिवार के सभी लोग थे।घर से बागडोगरा जाने के दौरान पौआखाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 327ई पर हादसा हो गयी।घटनास्थल पर ट्रक से स्कॉर्पियो की तेज आवाज के साथ भिड़ंत से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुई ।पुलिस को सूचना दी गयी। स्कार्पियो में चार बड़े लोग एवं बाकी सभी बच्चें सवार थे।
सूचना मिलते ही पौआखाली थानाध्यक्ष सहित ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार टीम के साथ पहुंचकर स्कॉर्पियो के दरवाजा को तोड़कर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की मौत किशनगंज एमजीएम मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
सूचना मिलते ही किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। घटना के संदर्भ जानकारी प्राप्त कर हादसे में मृतक के परिजनों से मिलकर शांतावना दी और दुख जताया।
जिलाधिकारी के आदेशालोक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है । अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी , ठाकुरगंज,रेड क्रॉस के अधिकारी को एमजीएम मेडिकल अस्पताल में उपस्थित रहकर लगातार बस्तु स्थिति पर नज़र बनाये रखने एवं आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है । जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब सड़क दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी इसके लिए संबंधित को आवश्यक निदेश दिया जा चुका है । सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने एनएचएआई के पीडी से दूरभाष पर बात की । बताया गया कि रोड सेफ्टी को और अधिक बेहतर एवं प्रभावी बनाने पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी । एनएचएआई के पीडी ने बताया कि एनएचएआई की पूरी टीम कल पहुँचेगी और इस नए हाइवे पर आकलन करते हुए और अधिक जगहों पर रम्बल स्ट्रिप कैमरा आदि के अधिष्ठापन की कार्रवाई की जाएगी।