रंजीत ,
किशनगंज 04 मई । श्रम अधीक्षक, मुख्यालय , संयुक्त श्रम भवन, जुलजुली, किशनगंज से बाल श्रम के विरुद्ध जन- जागरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त कटिहार सह उप श्रमायुक्त, भागलपुर के आदित्य राजहंश एवं बीरेन्द्र कुमार महतो, श्रम अधीक्षक, किशनगंज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।
श्रम अधीक्षक श्री महतो के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविन्द कुमार चौधरी के निर्देश के आलोक में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग पर बाल श्रम के विरुद्ध सजगता के उद्देश्य से जागरूकता रथ चलाई जा रही है। साथ ही जागरूकता रथ पर फ्लेक्सी बैनर लगाकर लोगों को माईकिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ धावा दल के माध्यम से बाल श्रम की संभावना वाले स्थान पर शपथ पत्र भरवाया जा रहा है कि भविष्य में भी कभी भी वे बाल श्रमिक नहीं रखेंगे तथा उनका प्रतिष्ठान बाल श्रम मुक्त का स्टीकर चिपकाया जा रहा है।
श्रम अधीक्षक, किशनगंज ने कहा कि अभी पूरे जिला में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है उसके बाद बाल श्रमिकों को विमुक्ति की कार्रवाई की जायगी जिसमें दोषी नियोजकों / मालिकों को आर्थिक दण्ड के साथ एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की जायगी जिसके आधार पर मालिकों को करीब सत्तर हजार तक आर्थिक दण्ड के साथ ही दो वर्ष की कारावास भी हो सकता है। उनके द्वारा सामान्य जन से अपिल भी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे / बच्ची को अपने घर में घरेलू नौकर होटल, चाय दुकान, नास्ता की दुकान, कोई भी दुकान, गैरेज, प्लाई फैक्ट्री या अन्य कोई फैक्ट्री, आईसक्रिम फैक्ट्री आदि में नियोजित ना करें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई निश्चित है ।
रथ रवानगी के अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री शिवकुमार उपस्थित थे।