*इसाई मिशनरियों के द्वारा जनजातियों को भ्रमित कर बड़ी संख्या में किया जाता है धर्मान्तरण
*जनजाति समाज की रक्षा के लिए संचालित है वनवासी कल्याण आश्रम
सुबोध,
किशनगंज 15 अप्रैल।जिला अंतर्गत वनवासी कल्याणार्थ धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ हुआ।इस पुनित कार्य का शुभारंभ विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री संजय सिंह ने 21 सौ रुपये का नगद सहयोग राशि देकर शुभारंभ किया। शहर से सटे चकला पंचायत फुलवाड़ी ग्राम के भुवेन नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह देवदास ,विभाग प्रचारक अरविन्द जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित एक बैठक इस अभियान के शुभारंभ हुआ ।
इस धन संग्रह अभियान के उदेश्य पर चर्चा करते हुए विभाग प्रचारक अरविन्द जी ने कहा कि भारत के करीब ढेर लाख गांवो में लगभग 12 करोड़ जनजाति बंधु हमारे समाज से कटे हुए हैं, जबकि वनवासी हमारे ही रक्त बंधु हैं और इसाई मिशनरियों के द्वारा जनजातियों को भ्रमित कर बड़ी संख्या में धर्मान्तरण किया जा रहा है।जिसके कारण ही अलगाववाद एवं आतंकवाद पनप रहें है।इसलिए जनजाति समाज की रक्षा के लिए ही 26 दिसम्बर 1952 में जशपुर नगर (छतीशगढ़) से बालासाहब देशपाण्डे द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम संचालित हुआ है और पुरे देशभर में 15 हजार से अधिक स्थानों पर 20 हजार प्रकल्प संचालित है। जिसमें सुदूर वन क्षेत्र ग्रामों के जनजाति समाज को जागरूक एवं उनके बच्चें के भविष्य को सही दिशा देने का कार्य किया जा रहा है।
अत: धन संग्रह में आपके द्वारा दिए गये सहयोग राशि का सदुपयोग उक्त कार्य में होना है। इसलिए आप लोगों से हमारी अपील है कि यथासंभव स्वेच्छा से आगें आए और इस अभियान में अपना योगदान दें।कोई अकेला चना भाड़ नही फोड़ता, समाजिक उत्थान समाजिक लोगों के एक जुटता से ही संभव है।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रमुख मनीश ठाकुर, विरेन्दर मिश्रा वरिष्ठ ग्रामीण भुवेन लाल सिंह ,बुधलाल सिंह सहित अन्य प्रमुख उपस्थित रहें।