सुबोध,
किशनगंज 14 जुलाई । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में सीमा जागरण मंच तथा वनवासी कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क मेडीकल कैंप का रविवार को आयोजन किया गया ।दिघलबैंक तथा ठाकुरगंज प्रखंड के वनवासी क्षेत्रों के चिन्हित सेवा बस्तियों में 13 एवं 14 जुलाई को वनवासी कल्याण आश्रम के सहयोग से 16 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये गये है ।इस शिविर प्रखंड क्षेत्र के हुलहली डोहाडांगी,धापोडांगी,योगीटोला, जानुमवीर, बन्दहाटोला, भोटीझाड़ी, खोशीडांगी के ग्रामीणों का नि:शुल्क इजाज किया गया।इस शिविर में 700 पुरुष , 600 महिला तथा 200 शिशु समेत 1500 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
स्वास्थ्य शिविर के इस नि:शुल्क सेवा में पटना मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज तथा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा मेडिकल छात्र शामिल हुए।
इस शिविर में NMO बिहार के सचिव डॉ संतोष सिंह, संगठन मंत्री डॉ अंकित सिंह, डॉ विजय, डॉ विशाल, डॉ मधुरेन्द्र, डॉ कृष्णा एवं डॉ मिन्हाज आलम ने प्रमुख रूप से सेवाएं प्रदान किये। यह जानकारी वनवासी कल्याण आश्रम के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री नीतीश सिंह के द्वारा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत NMO बिहार द्वारा बिहार नेपाल के सुदूर सीमावर्ती जिलों अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिले सहित किशनगंज जिले के उक्त चिन्हित वनवासी क्षेत्र में शिविर आयोजित है।
इस शिविर के आयोजन में जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी देवूदा, जिला कार्यवाह हरदेव जी,वनवासी कल्याण आश्रम, कार्यकर्ता जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, शिवशंकर महतो, मुकेश हेमबरम इत्यादि लोग की सराहनीय सहयोग उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *