सुबोध,
किशनगंज 30 मार्च ।श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न हिन्दुवादी संगठन सहित जिले तमाम रामभक्तों का शहर के ऐतहासिक रूईधाशा मैदान से भव्य शौभायात्रा निकाली गयी और शांति एवं सद्भाव में संपन्न हुयी। इस अवसर पर प्रत्येक चौक -चौराहें पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया। जिसमें वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ प्रसाद गुप्पा ,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद ,सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह इत्यादि अन्य प्रमुख अधिकारी एवं पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखें हुए थे।
इस शौभायात्रा में प्रमुख अतिथि समाज सेवी सह पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास , पूर्व विधायक सिकेन्दर सिंह ,भाजपा नेत्री स्वीटी सिंह लोजपा (पारस)नेता सह पूर्व नप उपाध्यक्ष भाई कलीमुद्दीन भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ,जदयू नेता परवेज आलम गुड्डू, रेडक्रोस सोसाइटी सचिव मिक्की साहा, ,केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन एवं आयोजन प्रमुख विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गठ्ठानी,बजरंग दल जिला संयोजक सुनील त्रिपाठी ,विहिप जिला मंत्री संजय सिंह,नीरज मिश्रा इत्यादि तमाम बुद्धिजीवी सफल बनाने में शामिल रहें।
इस शौभायात्रा में युवा, महिलाएं ,बालक व बालिकाएं एवं बच्चों की संख्या लाखों में होगी। शौभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए रास्ते में जगह-जगह सेवा शिविर इत्यादि का भी आमलोगों ने इंतजाम रखा था। जिसमें जल शरबत आदि का सेवन राम भक्तों ने स्वेच्छा से किया।
इस अवसर पर श्रीराम -सीता एवं हनुमान आदि के रूप सज्जा में झांकियां अपने – अपने ग्राम- मुहल्लें से लेकर उद्गम स्थल रूईधाशा शौभायात्रा में शामिल हुए और नगर भ्रमण में प्रमुख मार्ग डेमार्केट,होस्पीटल रोड ,नेमचन्द रोड फल चौक ,धर्मशाला रोड ,केल्टेक्स चौक एवं एमजीएम रोड होकर पूरवपाली स्थित भूतनाथ गौशाला पहुंची और महाप्रसाद वितरण के बाद संपन्न हुयी।