सुबोध,
किशनगंज 08 मार्च । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04653 का ठहराव प्रारंभ हुआ और प्लेटफार्म नंबर 2 से पुन: किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन एवं बिहार विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक डॉ दिलीप जायसवाल के प्रतिनिधि सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने ट्रेन संख्या 04653 को हरी झंडी दिखाकर यहां से
रवाना किया।इस अवसर पर डिविजनल रेलवे कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्य परवेज़ रेज़ा,कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु,कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह,सांसद के निजी सहायक एहसान हसन,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के फारूक आलम सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेतागण सहित रेलवे के अधिकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक कटिहार जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहें । वही कार्यक्रम में सफल मंच संचालन रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य सह जिला मंत्री जयकिशन प्रसाद कुशवाहा ने की।
इस अवसर पर रेलवे अधिकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक कटिहार जितेन्द्र सिंह द्वारा यह घोषणा कि न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या- 15933/ 15934 का भी ठहराव की घोषणा की गयी ।
उल्लेखनीय है उक्त दोनों ट्रेनों का यहां रेलवे स्टेशन पर जनता की लंबे अर्से से ठहराव की मांग आज पुरी हुयी। इसके लिए क्षेत्रीय सांसद डॉ जावेद आजाद ने यहां के जनता की मांग पर भारतीय रेल मंत्रालय से ठहराव की मांग करते आ रहें थे।
