सुबोध,
किशनगंज 03 मार्च ।किशनगंज जिला के फुलवाड़ी, भुवेन नगर में चार दिवसीय श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह शुक्रवार से शुरू हुयी।इस अवसर पर समारोह स्थल से प्रात: क्लश शौभायात्रा निकाली गयी । शौभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में उत्साहित ग्रामीण महिलाएं शामिल होकर महानंदा नदी मौजाबाड़ी घाट से क्लश में जल भरकर वापस समारोह स्थल पहुंची।इस दौरान टाउन थाना की अवर निरीक्षक पुष्पांजली भारती के नेतृत्व महिला पुलिस दस्ता सुरक्षा व्यवस्था में यात्रा के समापन तक तैनात रही।
वही समारोह स्थल पर अभिषेक पूजन उपरान्त ,अपराह्न 02 बजे से संध्या 6 बजे तक राम चरितमानस पाठ का आयोजित हुआ।मौके पर व्यवस्थापक भुवेन लाल सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यक्रम में आज क्लश यात्रा सह रामचरित मानस पाठ है।शनिवार सुबह से हरिनाम संकीर्तन शुरू होकर लगातार तीन दिन यानि 72 घंटे तक चलेगी और सोमवार संध्या छह बजे समापन है।हरेनाम संकीर्तन मंडली में पश्चिम बंगाल उतरदिनाजपुर ,मालदा एवं स्थानीय कलाकार को आमंत्रित किया गया है।संकीर्तन समापन की संध्या महाप्रसाद वितरण होगी।यह समारोह समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित है।
इस अवसर पर मनीश ठाकुर , मिथुन सिंह ,बुधलाल सिंह,राजू मंडल एवं लिल मोहन सिंह सहितसमस्त ग्रामीण क्लश शोभायात्रा में शामिल होकर सफल बनाया।