सुबोध,
किशनगंज 04 अप्रैल। किशनगंज शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र फुलवाड़ी ग्राम वार्ड नंबर -11 में लगातार 48 घंटे का श्री-श्री 108 हरिनाम संकीर्तन का समारोहपूर्वक विधिवत् संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष लोगेन लाल सिंह एवं सदस्यों ने विहिप जिला मंत्री संजय सिंह का सराहनीय योगदान के लिए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।मौके पर विहिप जिला मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी धरती पर ऐसे आयोजनों का इतिहास रहा है। चूंकि यह धरती राम -कृष्ण की धरती हैऔर उनके संकीर्तन से जन-जन में अध्यात्मिक संचार होता है।
उल्लेखनीय है कि हरिनाम संकीर्तन शुभारम्भ पूर्व सोमवार को पूर्वाह्न बाजे -गाजे के साथ पिताम्बर लिवास में महिलाएं भव्य क्लश शौभायात्रा निकाली थी। मंगलवार प्रात:0 2अप्रैल से 04 अप्रैल तक लगातार 48 घंटे का हरिनाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी, रायगंज,उतर दिनाजपुर जिला एवं इस जिले के कोचाधामन प्रखंड के संकीर्तन मंडली भाग लेकर अध्यात्मिक गंगौत्री धारा का रस पान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *