सुबोध ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज 12 जनवरी । किशनगंज जिला अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ), बिहार एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर संपन्न हुई। जिले के कुल छह सेवा बस्तियों में यह शिविर आयोजित की गयी। जिसमें हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा दी गयी।
शहर से सटे उतर पाली पुलिस लाइन के निकट भुवेन नगर फुलवारी के बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार को पूर्वाह्न 11बजे से स्वामी विवेकानंद नंद जयंती के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का विधिवत् शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव, विभाग कार्यवाह सुकदेव सिंह,जिला प्रचार प्रमुख सुबोध जी नगर कार्यवाह अभिजीत जी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मुकेश पौद्दार,जिला मंत्री संजय सिंह,राजू मंडल एवं बुधलाल सिंह सहित चिकत्सकों की टीम द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र पर पूष्प अर्पित कर नमन किया कार्यक्रम आरंभ किया गया।
इस शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ.प्रमोद प्रसाद, डॉ.विप्रजीत रॉय, डॉ नीतीश राज सहित एएनएम पुजा कुमारी एवं एएनएम सोनाली कुमारी के पांच सदस्यीय दल द्वारा यहां स्वास्थ्य सेवा दी गयी।इस दौरान यहां शिविर में कुल 105 रोगियों का डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा दी।
सेवा भारती के जिला संयोजक एवं जिला सह कार्यवाह संजय कृष्ण ने बताया कि जिले में धरमगंज पंचायत भवन में शिविर प्रभारी कमलेश शर्मा , डुमरिया भट्ठा में शिविर प्रभारी अनिल सिंह,उतर पाली पुलिस लाइन के निकट भुवेन नगर फुलवारी में शिविर प्रभारी संजय सिंह,मझिया कुम्हार टोली में शिविर प्रभारी विक्रम जी एवं गोपाल जी तथा हाड़ी बस्ती में शिविर प्रभारी कुमार विशाल डुब्बा वार्ड प्रतिनिधि के देख -रेख में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त औषधि दी गयी। उन्होंने कहा जिले में कुल छह स्थानों पर स्वास्थ्य सेवा संपन्न हुईऔर हजारों लोग लाभान्वित हुए।वही पुरे बिहार में एनएमओ एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में कुल 33 जिले में चिन्हित छह सौ से अधिक सेवा बस्तियों में आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर संपन्न हुई है ।
