ब्यूरों,किशनगंज
किशनगंज 17 अप्रैल । किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत के कुलामनी हाट स्थित मदरसा तालीमुल इस्लाम के प्रांगण में रविवार को रमजान-उल-मुबारक के 15 वां रोजा के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इफ्तार पार्टी का आयोजन नोजवान कमिटी द्वारा किया।यह इफ्तार पार्टी में सर्वधर्म सौहार्द की मिसाल बनी।इफ्तार पार्टी में पूर्व विधायक,मुखिया समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए।पिछले कई वर्षों से यह आयोजन स्थानीय युवाओं की टोली के द्वारा किया जाता रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले मौलाना मो खलील ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर समाज के सभी वर्गों की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में हिन्दू- मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया।वही रिटार्यड शिक्षक मो तजेमुल हक ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है।समाजसेवी मो सफीरुद्दीन ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है। इस इफ्तार पार्टी में समाजसेवी मो साहबुल, मास्टर मुज्जफर हुसैन,पूर्व सरपंच मो मकबूल हुसैन,गोपाल कुमार दास,समाजसेवी व पत्रकार रंजीत रामदास,मास्टर मुजाहिद आलम,रिजवान आलम समेत कुलामनी के दर्जनो युवाओ ने महती भूमिका निभायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *