सुबोध,

किशनगंज । जिले के प्रेस क्लब में पीरामल फाउंडेशन और पत्रकारों की संयुक्त बैठक आयोजित। यह बैठक पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित थे।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला संपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ)कुंदन कुमार सिंह , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मो. मिन्हाजउद्दीन सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुकसागरनाथ सिन्हा, एवं‌ प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी प्रमुख पत्रकारों की सराहनीय उपस्थिति रहीं।मौके पर डीपीआरओ कुंदन कुमार ने कहा कहा कि जिले , राज्य व देश के विकास में यहां पत्रकारों की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और पत्रकार मिलकर काम करें तो निश्चित रूप से जिले के विकास की गति में और तेजी आ जाएगी। सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में पूरी प्राप्त करें, अगर जानकारी में कुछ कमी है तो बेहिचक मुझसे पूछे, सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जहां तक पीरामल फाउंडेशन की बात है उनका यह एक सराहनीय कदम है। यह संस्था सरकार से मिलकर काम कर रही है, इससे निश्चित रूप से राज्य और केन्द्र दोनों को लाभ मिलेगा।
वही इसपर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मो. मिन्हाजउद्दीन ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है उनकी पूरी जानकारी मैं आप सभी पत्रकारों को आज ही व्हाट्शप ग्रुप में दे दूंगा। अगर कुछ समझने में परेशानी हो तो जरूर हमें बताएं। सरकार भी चाहती है कि सरकारी की सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने आगे बताया कि सरकार दिब्यांग लोगों को भी हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जल्द ही चिन्हित किए जा रहे दिव्यांगों को लाभ मिलेगा।जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर आम लोगों के जीवन में सुधार करना है तो निश्चित रूप से सभी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचना बेहद जरूरी है।
वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि देश के साथ -साथ राज्य और जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनलों को लेकर एक ऐसा प्लेटफार्म बना रही है जो सब मिलकर जिले के विकास में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर पीरामल फाऊउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा उपस्थित थे।
पीरामल फाउंडेशन के मीडिया सीओई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीरामल स्वास्थ्य एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो पुरे देश में सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है। साथ ही बिहार में भी राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पत्रकारों से भी बैठक में संबंधित सुझाव लिया गया।संस्था के पीएल निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश ने बताया कि संस्था का मानना है कि जब तक ये सभी चैनल एक प्लेटफॉम पर नहीं आएंगे तब तक जिले का संर्वार्गिण विकास में तेजी नहीं आएगी। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा मीडिया के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही सभी की सहमति से एक व्हाट्शप ग्रुप भी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *