सुबोध,
  किशनगंज 13 नवम्बर । सामाजिक कार्यकर्ता तथा एसटीएस कंप्यूटर के निदेशक रवि कुमार के सौजन्य से महावीर मार्ग में स्थित उक्त केंद्र में संचालित की जा रही शतरंज प्रशिक्षण केंद्र “द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस “में रविवार को जिला शतरंज संघ द्वारा इसके प्रशिक्षुओं के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें  डेढ़ दर्जन से अधिक बालक-बालिका प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इस प्रशिक्षण केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में आरब अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, विवान दे एवं सार्थक अग्रवाल ने बाजी मारी। संघ के संयुक्त सचिव तथा इस प्रतियोगिता के निर्णायक सुधांशु सरकार ने आगे बताया कि जूनियर बालक विभाग में आरब के बाद क्रमशः अयान अग्रवाल, सभ्य अग्रवाल एवं तनय अग्रवाल ने जगह बनाई। वहीं जूनियर बालिका विभाग में वंशिका चितलांगिया, अनाया अग्रवाल, पीहू रीवा अग्रवाल एवं अन्य कृष्णा के पीछे पीछे रहे। मिश्रित जूनियर विभाग में विवान ने धानी अग्रवाल, सार्थक कुमार, कौशिक रंजन एवं अन्य को पीछे कर चैंपियन बनने में सफलता पाई। जबकि अन्य विभाग में सार्थक के बाद दूसरे से पांचवें स्थानों पर क्रमशः वेदांश, अंश साहा, रौनक साहा एवं केशव अग्रवाल काबीज हुए। इन सारे बाल विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि कुमार के साथ-साथ मौके पर अभिभावक के रूप में उपस्थित श्रीमती देबजानी दे, श्रीमती स्वीटी सरकार, श्रीमती मेघा अग्रवाल एवं अन्य ने भी संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया