रश्मि शेख का गुमशुदा पति हबीबुर रहमान
सुबोध,
किशनगंज 08 सितम्बर । किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.इनामुल हक मेगनू ने शुक्रवार को कहा कि आईटी एक्ट 2000 की धारा 4 के तहत व्हाट्सएप/इमेल पर शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है।जिसमें मध्य प्रदेश बुढ़ानपुर, आजादनगर थाना गणपति नाका निवासी रश्मि शेख पति हबीबुर रहमान ने लिखा है कि उसका पति हसीबुर रहमान द्वारा अचानक ही बिना बताए ही बैंक से पैसे निकाला एवं सारा सामान लेकर गुम हो गया है। पीड़िता रश्मि शेख के शिकायत के मुताबिक आपसी कोई विवाद नहीं था अचानक से उसका पति अगवा हुए हैं या उनके साथ कोई घटना दुर्घटना हुई यह वह नहीं जानती है। एसपी ने कहा फिलहाल उक्त मामले में जांच चल रही है।यदि किसी को कोई जानकारी हो तो जिला पुलिस मुख्यालय से साझा करें।
एसपी ने बताया कि पीड़िता रश्मि शेख के आवेदन के मुताबिक वह अपने पति के साथ तारीख 1 सितंबर 2023 को ट्रेन नंबर -15647, से बुरहानपुर से न्यू जलपाईगुड़ी गए थे जहां सुबह लगभग 4:00 बजे पहुंचने पर उसी दिन नेपाल के लिए निकल गए तीन और चार तारीख को वह (पीड़िता )और हसीबुर रहमान नेपाल में थे।फिर 4 तारीख की शाम को न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच कर सिलीगुड़ी में एक होटल बुकिंग की और 5-9-2023 की सुबह 12:00 दिन में हसीबुर रहमान के घर जाने के लिए ट्रेन से किशनगंज गए किशनगंज पहुंचती थी । लेकिन उसने घर जाने से पहले अपने मामा अफजल से मिलने की बात की और मुझे साथ लेकर पश्चिम पाली के गाछपाड़ा जहा उसके मामा के क्लीनिक पर लेकर गए मैं नहीं जानती उसके मामा अफजल और उनके बीच क्या बात हुई।मगर काफी देर बाहर बात करते देख वह हसीबुर रहमान को फोन लगाया तब उसने मुझे कहा कि मामा पापा से बात कर रहे थे और अब हम निकलेंगे घर के लिए कुछ देर बाद हसीबुर रहमान आए और गाड़ी से स्टेशन की तरफ ड्राइवर को चलने को कहा मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि रास्ते में बताता हूं गाड़ी से उतरकर उन्होंने मेरे फोन से अपने फोन पर ₹500 फोन पै करने को कहा मैंने कर दिए उन्होंने उसे ड्राइवर को पैसे अपने फोन पर से दिए और तेज रफ्तार से किशनगंज रेलवे स्टेशन ब्रिज की सीढ़ियां चढ़ गई और रेलवे की दूसरी ओर से मेरा और उनका सामान लाल कलर का ट्रॉली बैग में ही था लेकर उतर गए। जिसमें जेवर कपड़े और जरूरत का सारा सामान था और ऑटो से कहीं चले गए मैंने दूसरे ऑटो से उनके ऑटो का पीछा किया पर वह नहीं मिलें। इस बीच मेरे फोन पर मैसेज आया 9:09 पर की हसीबुर रहमान ने मेरे और उनकी संयुक्त बैंक खाते से मुझे बिना ही बताएं ₹100000 निकालिए पता करने पर पता चला कि उन्होंने वह पैसा अपने दूसरे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया खाते में ट्रांसफर कर लिया खाते की आखिरी चार नंबर-2567, है यह खाता बिहार के किशनगंज बैंक में है हमारा संयुक्त खाता नंबर – 110124047505, है किशनगंज रेलवे स्टेशन पर मैंने उन्हें लगभग 4 घंटे स्टेशन पर और बाजार में ढूंढने के बाद में ट्रेन नंबर – 15648, से लगभग 1:00 एक जनरल टिकट लेकर दिनांक 7-12-2023 को लगभग दिन में 1:00 बजे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर पहुंची।
एसपी ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन जारी है।