किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । किशनगंज जनतादल युनाइटेड के जिला इकाई नेता मंगलवार को बाहदुरगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की समस्याऐं सुनी गयी और दी अश्वासन।फिर उनलोगों से लिखित सिकायत के आवेदन लेकर कहा कि आपलोगों के द्वारा दी गयी लिखित समस्या का आवेदन को पूर्व विधायक सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम को अग्रसारित कर आग्रह करूगां कि नगर विकाश मंत्री से बात कर समस्या का समाधान पर विचार करेगें।
उल्लेखनीय है उक्त नगर पंचायत के आक्रोशित सफाई कर्मियों से मिलने पहुचें थे पार्टी के नेता एहतेशाम अंजुम एवं जिला सचिव नजीरूल इसलाम को सफाई कर्मियों के दल ने दस सूत्री मांग का आवेदन दी ।जिसमें दस वर्षीय कामगार सफाई कर्मी निमित हो,समान काम समान वेतन इत्यादि सहित अन्य प्रमुख मांगें मांग पत्र में शामिल थे।