सुबोध,
किशनगंज 14 दिसम्बर । बिहार के किशनगंज जिला जनता दल युनाईटेड के भीष्म पितामह के रूप में जाने जाने वाले वरिष्ठ नेता प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 2025 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले चुनाव में ही कह दिया था कि ये मेरा आखिरी चुनाव है। वह बिहार के भविष्य की तलाश कर रहे थे। युवा तेजस्वी यादव में उन्हें बिहार का भविष्य दिखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन और भी मजबूत हुआ है और युवा तेजस्वी के नेतृत्व में 2025 में बिहार में महागठबंधन की एकतरफा जीत होगी। वहीं, जदयू के राजद में विलय होने की बातों को उन्होंने कोरी बकवास बताया। उन्होंने कहा कि सभी दलों का अपना एक बेस होता है। यह सब बातें मनगढ़ंत है और अफवाह हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। उसके बाद राजनीतिक गलियारों में गर्माहट भले ही शुरू हो गयी हो, लेकिन किशनगंज जदयू के कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य के बाद जोश बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर खासा उत्साह है और वे अपने नेता के फैसले के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि इससे महागठबंधन और भी मजबूत होगा।जिसकी झलक 2024 के लोकसभा चुनाव में साफ दिखाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *