किशनगंज बॉय रोहित दास ने बरपाया कहर,5 विकेट लेकर किशनगंज वॉरियर्स को सस्ते में समेटा,बने मैन ऑफ़ द मैच

रविवार से ग्रुप बी के लीग मैच होंगे शुरू

सुबोध,

किशनगंज।
किशनगंज प्रीमीयर लीग सीजन 2 के ग्रुप A के शनिवार को अंतिम लीग मैच में किशनगंज सुपर किंग्स (केएसके) ने किशनगंज वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। हालांकि इस हार के बाद भी किशनगंज वॉरियर्स अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है।वहीं सुपर किंग्स ने एकमात्र जीत दर्ज कर ली है।शनिवार सुबह रूईधासा मैदान में टॉस जीतकर वॉरियर्स ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।टॉस लोजपा के जिला उपाध्यक्ष तबरेज आलम और रेडिएंट फरमा कॉलेज के डायरेक्टर मिस्बाहुद्दीन ने करवाया।बैटिंग करने उतरी वॉरियर्स की पारी लड़खड़ाती दिखी।मंगल महरूर जैसे स्टार खिलाड़ी भी कुछ नही कर पाए।अंतिम ओवरों में आनंद(19)और सूर्यम राज(35)ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाते हुए वॉरियर्स की पारी को 131 रनो तक पहुंचा दिया।सुपर किंग्स की ओर से किशनगंज बॉय रोहित दास ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके तो देव मल्लिक और हर्ष राज ने 2-2 विकेट झटककर वॉरियर्स का विजय रथ रोकने का इरादा दिखा दिया था।
छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम के 28 रनो पर तीन विकेट गिर गए थे।किंतु हर्ष राज(45) डटे रहे, उन्हे अनुराग जैन(21)और अभिषेक(31)का साथ मिला और किंग्स को टूर्नामेंट की एकमात्र जीत दिलवा दी।वॉरियर्स की ओर से रवि कुमार शर्मा को 2 तो मंगल महरूर और नवनीत झा को 1-1 सफलता मिली। घातक गेंदबाजी करने वाले किशनगंज बॉय रोहित दास को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।उन्हे किशनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास के हाथों मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।मौके पर केपीएल ऐडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन,सचिव परवेज आलम गुड्डू, कोर्डिनेटर तारिक इकबाल,एक्जीक्यूटिव मेंबर फैज हसन, रजी अहमद बब्बन,संजय सिंह,अर्जुन कप के स्पोंसर मनोज अग्रवाल,इंजीनियर दानिश रिजवी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *