सुबोध,
किशनगंज 01दिसम्बर ।राष्ट्रहित एवं सेवा भावना से काम करने वाली भारत की सबसे बड़ी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है।इससे जुड़े लाखों स्वयंसेवक आज चाहे वह पर्यावरण हित हो या मानव हित सभी परिस्थितियों में संघ स्वयंसेवक खड़े उतरते देखा जा सकता है।बुधवार को किशनगंज जिला कार्यवाह देव दास उर्फ देवु जी को शहर के कजलामुनी निवासी राजीव राम से सूचना मिली कि मेरी बीमार मां को खून की आवश्यकता है और सूचना मिलते ही देवुजी सदर अस्पताल में पहुंचकर उसकी बीमार मां के अपना खून दान में दिए ।यही सेवा भाव सभी आम और खास स्वयंसेवकों में भरी होती है।इतना ही नही यदि समाज के किसी भी व्यक्ति के दाह संस्कार कार्यक्रम की जानकारी मात्र पर सेवा देने पहुंचने जाते हैं। देवुजी के मुताविक अभी तक करीब 35 वर्ष के उम्र में ही जिले अथवा जिले से बाहर के लोगों का उन्होंनेे करीब पांच से उपर दाह संस्कार में सेवा दे चुकें है।बीते कोरोना काल में लगातार दो वर्षो तक सेवा प्रदान करने देवुजी की सेवा भुमिका अग्रणी रह चुकी है।