सुबोध,
किशनगंज 28मई ।माहेश्वरी सभा की किशनगंज जिला इकाई त्रिदिवसीय आयोजन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । महेश्वरी सभा के द्वारा रक्त दान कार्यक्रम स्थानीय सदर अस्पताल आयोजित हुआ और यहा 21 युनिट ब्लड संग्रह किया गया।
गत शनिवार को महेश नवमी” के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ देर संध्या सामूहिक सुन्दरकाण्ड, आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुयी साथ ही कल सोमवार को प्रातः 8 बजे से श्री शिव मंदिर स्थानीय जे०पी०टी० गोला में शिव रूद्राभिषेक, आरती एवं भजनों के साथ समापन होगा।
त्रिदिवसीय आयोजन को पूर्णतः सफल बनाने हेतु किशनगंज माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री संतोष सोमानी, प्रदीप मुंदड़ा (सचीव) ,शरद माहेश्वरी,(युवा अध्यक्ष),भरत मंत्री (युवा सचीव), गोविन्द बिहानी, शंकर माहेश्वरी (पूर्व अध्यक्ष), बिन्दु शेखर लाहोटी,राजु माहेश्वरी, मुरारी लाल मंत्री, मनोज बिहानी, नन्द लाल सोनी, सुबोध माहेश्वरी, किशनगंज महिला मंडल की सदस्य स्नेहा रवि चितलागियां,सुचीता मुंदड़ा, स्नेहा चितलागियां आदि ने आयोजन को सफल बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्त दान महादान शिविर में सहयोगी संस्था जिला ब्लड डोनर के संस्थापक भावेश जालान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि भगवान शिव के वंशज माहेश्वरी समाज देश के कोने कोने में महेश नवमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *