■ नामांकन शुल्क वापसी के लिए देना होगा आवेदन
● स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत प्राप्त नामांकन शुल्क कॉलेज करेगा वापस
डॉ. सजल प्रसाद,
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कॉलेज को प्राप्त नामांकन शुल्क की राशि संबंधित छात्र-छात्राओं को बैंक खाते के माध्यम से वापस करने के लिए मारवाड़ी कॉलेज में वांछित कागजातों के साथ आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने इस आशय का नोटिस भी जारी किया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत सरकार ने विगत वर्षों में उच्च शिक्षा के लिए जिन छात्र-छात्राओं को ऋण दिया है, उनके नामांकन शुल्क मद की राशि सरकार द्वारा सीधे महाविद्यालय को जमा की गई थी। इसकी सूचना डीआरसीसी द्वारा निर्गत यूटीआर नंबर एवं छात्रों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दी गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना के लाभार्थी छात्र-छात्राओं को नामांकन शुल्क वापसी के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, डीआरसीसी द्वारा निर्गत यूटीआर नंबर, मोबाइल पर प्राप्त मैसेज, नामांकन रसीद, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रतियों के साथ लिखित आवेदन जमा करना होगा।प्रिंसिपल ने ऐसे छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द वांछित कागजातों के साथ महाविद्यालय कार्यालय में अपना आवेदन जमा करने की अपील की है।
प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने कहा कि आवेदन पत्र व आवश्यक कागजातों के जांचोपरांत संबंधित छात्र-छात्राओं के नामांकन शुल्क की पूरी राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।