सुबोध,
किशनगंज ।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई‌‌ के तत्वावधान में ‌प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ .गुलरेज रोशन रहमान की अध्यक्षता में मारवाड़ी कॉलेज प्रांगन में यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह चलाया जा है। इस कड़ी में बुधवार को यौन उत्पीड़न मामले में छात्रों को विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक एवं सचेत किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.गुलरेज रोशन, डॉ .सजल प्रसाद हिंदी विभागअध्यक्ष , कुमार साकेत, दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष, डॉ देवाशीष डांगर गणित विभाग अध्यक्ष ,डॉ अश्वनी कुमार इतिहास विभाग अध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ .कसिम अख्तर उर्दू विभाग अध्यक्ष ,डॉ. रमेश कुमार सिंह अर्थशास्त्र विभाग डॉ अनुज कुमार मिश्रा भौतिक विभाग , संतोष कुमार राजनीति विज्ञान विभाग, एवं डॉ. श्रीकांत कर्मकार की उपस्थित रहें और विषयानुल चर्चा कर छात्रों को जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने इस विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़ा। डॉ सजल प्रसाद ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक जीवन में बढ़ती भागीदारी की बात कहते हुए महिला सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित किया। डॉ गुलरेज रोशन रहमान ने इस विषय पर इसके कानूनी प्रावधानों की बात कही साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।सभा का समापन कार्यक्रम प्राधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।इसके अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया मंच का संचालन डॉक्टर कसिम अख्तर ने किया।
उल्लेखनीय है कि 4 से 9 दिसंबर 2023 तक मारवाड़ी में छात्रों को यौन उत्पीड़न मामले कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *