सुबोध,
किशनगंज 14 दिसम्बर। बाहदुरगंज विधानसभा के विधायक अंजार नईमी अपने समर्थक के साथ प्रखंड क्षेत्र के झींगाकाटा हाट पहुंचे यहा उन्होंने स्वरोजगारों को बढ़ावा देने के उदेश्य से दमदार झारू फेक्ट्री का उद्घाटन किया ।विधायक ने युवाओं से अपील कर कहा कि सरकार के द्वारा कौशल विकाश के लिए कई योजना चलायी जा रही है।क्षेत्र के युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए और स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए।उन्होंने इस रोजगार जुड़ें सभी कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया।
वही इसके पूर्व दमदार ट्रेडर्स के मालिक मुसाहिद आलम ने विधायक को बुके भेंट कर स्वागत किया।अपने रोजगार से जुड़े विषयों पर बताया कि फिलहाल सभी प्रकार के झारू बनाने काम शुरू किया गया है और फेक्ट्री में कई बेरोजगार को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है ।
इस अवसर पर जिला पार्षद चेयरमैन नुदरत महजबी,जिला पार्षद इमरान कलम, पूर्व मुखिया हबीबुर ब्रहमान, पूर्व सरपंच नसीम अख़्तर, जदयू जिला महासचिव डॉक्टर नजीरुल इस्लामी, शाहनवाज कलम, मोहम्मद महताबुद्दीन ,उबेद आलम ,अशफाक आलम सहित अन्य कई गणमान्य शामिल थे।