सुबोध,

किशनगंज।जिला के सदर विधायक इजहारूल हुसैन, गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर चिकित्सिकों, शिक्षिकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुयी।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षकगण द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।विधायक ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया ।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समाज के महिलाओं को सम्मान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह खुशी की बात है कि आजकल स्कूलों और कॉलेजों में महिला दिवस मनाया जाता है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और खुद ही अपना मुकाम तय कर रही हैं। धीरे- धीरे ही सही लेकिन महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। विधायक हुसैन ने महिला दिवस पर महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उपलब्धियों पर प्रकाश डालने का विस्तृत प्रयास किया।
इस मौके पर महिला चिकित्सिक डॉक्टर उर्मिला कुमारी , गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी , सहित शिक्षकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *