सुबोध,
किशनगंज 04 जुलाई । बिहार सरकार में जनतादल युनाइटेड कोटा से तेज तरार युवा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान है रविवार को किशनगंज दौरा पड़ आऐ ।उन्होंन यहा कार्यक्रमों में शामिल हुए।यहा तालिमी प्रोग्राम को बेहतर बनाने के लिए मदारिस के प्रिंसिपल का प्रोग्राम किशनगंज तोहीद एजुकेशन टूस्ट में शामिल हुए। जिला सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत। वहीं सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने एआईएमआईएम के कुल 5 में से 4 विधायकों के राजद में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बात पर जबाव में कहा कि जो लोग भी राजद में शामिल हुए वे अपने भविष्य की चिन्ता कर गए होगें।फिर उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए बोले कि अगर कोई ये सोचते है कि बिहार में जोड़ तौड़ की राजनीति से उनकी सरकार बन जाएगी ।हमारा एनडीए गठबंधन अटूट है केन्द्र और राज्य के मुखिया के मन एक हैं।हमारी सरकार पांच साल पुरा करेगी । इसमें कोई सक भी नही है। ऐसे पार्टियों के मजबूत होने पर गठबंधन पर कोई असर नही पड़ने वाला है।
मंत्री खान ने अप्लसंख्यको के विकाश पर भी बोले कि कई योजनाएं चला रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, अल्पसंख्यक छात्रावास, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, फोकानिया, मौलवी, इंटर के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किशनगंज में 54 करोड़ की लागत से कोचाधामन प्रखंड में 560 बेड का आवासीय विद्यालय का निर्माण तेजी से हो रहा है और मदरसों में आधारभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाकर उसमें गुणात्मक सुधार लाया जा रहा है।
मौके पर जनतादल युनाइटेड प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम , पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो.बुलंद अख्तर हासमी,नेता फिरोज अंजुम साहेब अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष भाई एहतेशाम अंजुम जदयू जिला महासचिव डॉ नजीरुल इस्लाम अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष आमिर मिनहाज वरिष्ठ नेतागण सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *