सुबोध,
किशनगंज 26 मार्च । शहर के पश्चिमपाली चौक पर किशुनगंज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं ने रविवार को राहुल गांधी के लोकसभा से सदयस्ता रद्द किये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के स्थानीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने पुतला में आग लगाकर विरोध जताया।उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के तानाशाह रवैया से सभी परेशान
हैं।आने वाले समय में इसका हिसाब देश की जनता जरूर लेगी। राहुल गांधी जी के सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस कमजोर नही होगी बल्कि और मजबुत होगी क्योंकि देश की जनता को समझ आने लगी है कल और आज में क्या फर्क है।
सांसद ने कहा अडानी मामले में हमारे राहुल जी आवाज को लगातार मजबुती से हमलोग उठाते रहेंगे।
पछिमपाली चौक में पुतला दहन के बाद जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी की अध्यक्षता में शहर के गांधी घाट महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष पार्टी नेता धरना पर एक दिवसीय उपवास पर बैठ गये ।उपवास में पार्टी नेताओं के साथ सांसद डॉ. मो.जावेद भी शामिल रहें ।
इस दौरान धरना में पार्टी जिला उपाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, सदर विधायक प्रतिनिधि अब्सरुल हुसैन, जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, अल्पसंख्य जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, जिला परिषद इमरान आलम, महिला जिला अध्यक्ष शाहजहां बेगम, महिला कांग्रेस नेत्री इला देवी, महिला प्रखंड अध्यक्ष सहिदा बेगम, नगर कांग्रेस प्रभारी जुल्फेकार अंसारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता सजल साहा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ खान, कांग्रेस नगर महासचिव मो हबीब, विचार मंच चेयरमैन नीरज कुमार, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शंभु यादव, पार्टी युवा नगर अध्यक्ष अमजद अली, युवा जिला संयोजक वसीम अख्तर, युवा नेता शौकत अली, युवा नेता मुस्तुफा , पार्टी नेता आदर्श कुमार साहा , जिला महासचिव तौसीफ अंजार, सोशल मीडिया अध्यक्ष मो सहजाद, पार्टी युवा नेता अजहर अंजुम सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे और पार्टी नेताओं जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *