सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज । स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु किशनगंज नगर परिषद सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली गयी। वही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत कलीम द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना । जागरूकता रैली में शामिल लोगों ने नगर भ्रमण करते हुए जन-जन को स्वच्छता ही सेवा धर्म को अपनाने की अपील की।वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पास ने कहा कि यदि समाज के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो स्वाभाविक ही नगर स्वच्छ नजर आएंगे। जबकि जगह -जगह प्रत्येक चौक चौराहें एवं मुहल्ले में डस्टबिन रखा गया है। जिसका उपयोग जन समुदाय को अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सह लोजपा नेता मो. कलीम उद्दीन, शफी अहमद, बदरे आलम, मो गफूर, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य सभी प्रमुख वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद कर्मी उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर जिले में विगत 14 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed