सुबोध,

किशनगंज 30मार्च। बिहार के किशनगंज में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को एनडीए प्रत्याशी जनतादल युनाइटेड के मुजाहिद आलम अपने समर्थकों के साथ किशनगंज संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने लोकसभा क्षेत्र संख्या -10के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर राज्य के एनडीए सरकार में भाजपा कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, किशनगंज लोकसभा प्रभारी सह जद (यू) कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान , पूर्व विधायक सवा जफर एवं वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता शिशिर दास नामांकन के दौरान शामिल रहें।

वही मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि गंगा जमुनी तहज़ीब वाले इस जिले के इतिहास को खराब करने की कोशिश में जो माहौल बनाया जा रहा है।इसे करारा जबाव हमारे एनडीए उमीदवार से इस चुनाव में मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जिले में आज पहला नामांकन एनडीए उमीदवार मुजाहिद आलम का हो रहा है इसलिए जीत भी पहले नंबर पर होगी। क्योंकि मुजाहिद साहब यहां के जमीनी नेता हैं और यहां की जनता के साथ दुख-सुख में हमेशा खड़े रहते। जब कोई विदेशों में जिले से किसी जनता की मौत हो जाती है तो उनके पार्थिव शरीर को यही नेता वतन वापस मंगाने का काम किया है न कि कांग्रेस या एआईएमआईएम पार्टी के नेता किया करते हैं।
जद(यू) में कद्दावर नेता मुजाहिद आलम वर्तमान में पार्टी जिलाध्यक्ष एवं पूर्व में कोचाधामन विधानसभा विधायक तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना हैं। इस निमित्त नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गयी है।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है। इसके साथ ही नामांकन जांचने की तारीख 05 अप्रैल है ।वहीं यहां नाम वापसी की तारीख 08 अप्रैल और मतदान 26 अप्रैल को होगा। लोकसभा आम निर्वाचन का मतगणना 04 जून2024 को निर्धारित है। प्रत्याशियों के नामांकन लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *