सुबोध,
किशनगंज। किशनगंज में लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। इस निमित सभी राजनैतिक दल अपने -अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुड़ चुके हैं। “आपका वेटा आपके द्वार”संपर्क अभियान में एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम। जद(यू) के बैनर तले “आपका वेटा आपके द्वार”कैंपेन में ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम दौरा करेंगे।जिसमें चुर्ली,कुकुटबाघी,छापाडांगी ,जांगलाभीटा,घुमनीहाट,सखवाडाली,काकोभिटा, हारोभिटा,छदीगाछ, ठाकुरगंज नगर पंचायत,गुलशनभिटा,नेगड़ाडुबा, मालगुडी,महाचौक एवं जियापोखर क्षेत्र का दौरा करेंगे और क्षेत्र की जनता की समस्या से रूबरू होंगे।