सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 06 फरवरी । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में गुरूवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ भव्य आगाज। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उद्घाटन। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार कार्य मंत्री बिहार सरकार के डॉ दिलीप जायसवाल समेत एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत। जिसमें जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोकजनशक्ति पार्टी (रा)के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे।
एनडीए प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने के लिए संकल्पित हैं और एनडीए के प्रति आपका समर्पण अद्भुत है।आपकी एकजुटता ही जिले के चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत दिलाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन से एनडीए कार्यकर्ताओं में बल भरने का काम किया।
वही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस जिले का इतिहास ये बताती है कि यहां के विभिन्न सभी समुदायों ने सदैव भाईचारे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यकाल में जितने जन कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदेश के लोगों मिला वह अभी गिनाने तीन दिन लग जाएंगे लेकिन हम पांच एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं में एक जुटता का संचार करने आए हैं। बंद मुट्ठी ताकत बहुत होती है और हम सभी कार्यकर्ताओं को भी बंद मुट्ठी की तरह ही एक जुट रहना है। क्षेत्र के लोगों को सरकार के जन कल्याण योजनाओं के आधार पर ही हमें आगामी चुनाव लड़कर यहां के चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कराने का यहां से संकल्पित होना है।
इस समारोह में एनडीए घटक दल में प्रमुख भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम,लोजपा(रा) जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान तथा अन्य सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सहित जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर, भाजपा वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिशिर कुमार दास समेत सभी घटक दलों के जिला व बुथ स्तरीय पार्टी नेताओं ने सप्ताह पहले से कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में लगे थे। वही परिणाम स्वरूप समारोह में विभिन्न सभी एनडीए घटक दलों से बड़ा संख्या पार्टी नेताओं शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *