*चिल्लाती धूप में भी उत्साहित मतदाता मताधिकार का किया प्रयोग, धूप से बचाव के लिए न थी उचित व्यवस्था
सुबोध,
किशनगंज 26 अप्रैल ।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज लोकसभा अंतर्गत उत्साहित मतदाता खुले आसमान के नीचे चिल्लाती धूप में खड़े रहकर भी मतदान के लिए अपनी बारी कि इंतजार करते दीखें। किशनगंज संसदीय क्षेत्र में 64.60फीसदी मतदान हुई है ।यह जानकारी संवाददाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने दी।
जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र चकला पंचायत फुलबारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुथ क्रमांक 227 एवं 228 पर सुबह सात बजे से ही शांतिपूर्ण ढ़ग से मतदान जारी है। यहां चिल्लाती धूप में मतदाता लंबी-लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते लीखें। गर्मी के कारण मतदाताओं के होंठ सुख रहें थे। यहां मतदाताओं के लिए कोई सेड की व्यवस्था नहीं थी धूप में खड़े रहकर भी उत्साहित मतदाता मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें थे। इन मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में उत्साहित महिलाओं ने भी अपने वोट के अधिकार का प्रयोग किया। जबकि पूर्व में ही जिलाधिकारी ने जिले में पड़ रहें भीष्म गर्मी के प्रभाव को लेकर मतदान केन्द्र पर कड़ी धूप से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।
उल्लेखनीय है कि जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांत: 11बजे तक जिले में 21.45फीसदी , दोपहर 01 बजे तक 34.02 फीसदी ,अपराह्न तीन बजे तक 44.11 मतदान , संख्या 05 बजे तक 57.12फीसदी तथा मतदान संपन्न होने तक यहां संसदीय क्षेत्र के 06 विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने तक कुल 64.60 मतदान हुई है।