सुबोध,
किशनगंज ।जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड डाकपोखर पंचायत के बेनुगढ़ गांव में जिला परिषद मद से नव निर्मित आरसीसी पुल का जिला पार्षद खोशी देवी ने विधिवत् किया उद्घाटन ।पुल निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष अशरफ उल हक ,जिप पार्षद प्रतिनिधि सह शिक्षक दिनेश मांझी सहित ग्रामीणों में प्रमुख फनी दास ,सुरेश दास ,रविंदर दास,गोविन्द कुमार दास मिन्टु दास एवं रविदास इत्यादि अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित रहें।