सुबोध,

किशनगंज 23 नवम्बर ।विधान पार्षद सह सिक्किम प्रभारी एवं नव मनोनित मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल को मिल रहे हैं ढेरों बधाइयां। आज शहर के माता गुजरी मैमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में जनप्रतिनिधि , भारतीय जनता पार्टी समर्थक , गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लख्खा सिंह के साथ समिति के अन्य प्रमुख सहित पूर्व जिलाध्यक्ष लोजपा के हबीबुर रहमान इत्यादि उनसे मिले और बुके भेंट कर दी बधाई।उन्हें बधाई देने वालो चित्र का शिलशिला दिन भर जारी रहा।
उल्लेखनीय है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के पत्र के आलोक में विधान परिषद के सभापति ने विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल को सदन में संसदीय कार्य संचाचन के लिए विधान परिषद में मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष बीते सोमवार को मनोनित किया गया था। विधान पार्षद डॉ. दिलीप जयसवाल पूर्व में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *