सुबोध,
किशनगंज 05 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर किशनगंज में दुसरे चरण के 26 अप्रैल को मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम नामांकन पत्र की संवीक्षा की गयी। जिसमें कुल 15 प्रत्याशी के नामांकन पत्र स्वीकृत हुआ।
इस दौरान क्रम संख्या 1,संचिका संख्या 03,नाम:-मोहम्मद हसेरुल,क्रम संख्या:-02,संचिका संख्या:-04,नाम:-श्री दिलीप पासवान,क्रम संख्या 3,संचिका संख्या:-5,नाम:-श्री प्रदीप बैठा के संचिकाएँ को अवकलोकन के पश्चात अस्वीकृत कर दिया गया।
उल्लेखनीय है की नामांकन में प्रत्याशी द्वारा अधिकतम चार सेट में नामांकन भरा जा सकता है। उक्त प्रत्याशियों का एक सेट अस्वीकृत हुआ है, अर्थात उनके द्वारा भरे गए बाकी सेट के आधार पर उनकी उम्मीदवारी वैध है। सभी प्रत्याशियों के नामांकन हेतु सभी संचिकाएँ सक्ष्म प्राधिकार द्वारा स्वीकृत कर ली गयी है। इसके अलावा यह भी उल्लेख करना चाहेंगे कि नामांकन दाखिल किए गए सभी 15(पंद्रह)प्रत्याशी योग्य पाये गए। गौरतलब हो कि दिनांक:- 08-04-2024 को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन को वापस करने की अंतिम तिथि है।
इस संपूर्ण प्रक्रिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के अलावा जिले के विभिन्न पदाधिकारी गण यथा श्री मनोज कुमार रजक(जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी),श्रीमती परवीन जहाँ(उप निर्वाचन पदाधिकारी),श्री अमरेंद्र कुमार पंकज(अपर समाहर्ता),श्री कुंदन कुमार सिंह(जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी- सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा)के साथ समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
*26 अप्रैल दिन शुक्रवार, किशनगंज वोट के लिए तैयार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *